पूर्वांचल शिक्षालय समूह का प्रारम्भ पूर्वांचल पी.जी. कालेज की स्थापना के साथ हुआ। सुरम्य प्राकृतिक वातावरण में स्थित पूर्वांचल स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्थापना सन् 1996 ई. में प्रख्यात शिक्षा शास्त्री डॉ0 मातवर मिश्र द्वारा की गयी। यह महाविद्यालय उच्च शिक्षा से लम्बी अवधि तक जुड़े रहे एक शिक्षक के स्वप्न का मूर्तरूप है। सुदूर ग्राम्यान्चल में गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा की नितान्त आवश्यकता को देखते हुए संस्थापक महोदय ने ‘‘उत्तम शिक्षा एवं स्वच्छ परीक्षा“ के ध्येय वाक्य के साथ ग्राम गाहूखोर (रामसुन्दरपुर) रानी की सराय, आजमगढ़ स्थित अपनी पैतृक भूमि में महाविद्यालय की नींव रखी। ‘शिक्षण’ एक शिक्षक का आचरण बन जाता है, जिसे एक शिक्षक द्वारा स्थापित इस विद्यालय परिसर में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। सीमित संसाधनों के साथ स्थापित महाविद्यालय अपने संस्थापक व प्रबन्धक की दृढ़ इच्छाशक्ति एवं पवित्र उद्देश्य का जीवंत स्वरूप है। सतत् प्रगति पथ पर अग्रसर इस महाविद्यालय में वर्तमान समय में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा अनुमन्य स्नातक स्तर पर बी0ए0, बी0सी0ए0, बी0एस-सी0, बी0काम स्नातकोत्तर स्तर पर दस विषय में एम0ए0, एम0काम0 एवं प्रशिक्षण विभाग में डी0एल0एड0, बी0एड0 एवं एम0एड0 पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। महाविद्यालय में उ0प्र0 राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद द्वारा संचालित विविध पाठ्यक्रम का भी संचालन होता है। d