Welcome To
PURVANCHAL GROUP OF COLLEGES
पूर्वांचल शिक्षालय समूह का प्रारम्भ पूर्वांचल पी.जी. कालेज की स्थापना के साथ हुआ। सुरम्य प्राकृतिक वातावरण में स्थित पूर्वांचल स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्थापना सन् 1996 ई. में प्रख्यात शिक्षा शास्त्री डॉ0 मातवर मिश्र द्वारा की गयी। यह महाविद्यालय उच्च शिक्षा से लम्बी अवधि तक जुड़े रहे एक शिक्षक के स्वप्न का मूर्तरूप है। सुदूर ग्राम्यान्चल में गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा की नितान्त आवश्यकता को देखते हुए संस्थापक महोदय ने ‘‘उत्तम शिक्षा एवं स्वच्छ परीक्षा“ के ध्येय वाक्य के साथ ग्राम गाहूखोर (रामसुन्दरपुर) रानी की सराय, आजमगढ़ स्थित अपनी पैतृक भूमि में महाविद्यालय की नींव रखी। ‘शिक्षण’ एक शिक्षक का आचरण बन जाता है, जिसे एक शिक्षक द्वारा स्थापित इस विद्यालय परिसर में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। सीमित संसाधनों के साथ स्थापित महाविद्यालय अपने संस्थापक व प्रबन्धक की दृढ़ इच्छाशक्ति एवं पवित्र उद्देश्य का जीवंत स्वरूप है। सतत् प्रगति पथ पर अग्रसर इस महाविद्यालय में वर्...